Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

फिल्म अभिनेता सांसद रवि किशन के आगमन के साथ आदिवासी मेले का हुआ समापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

न्यूज़ टेन प्लस-पर सोनभद्र करसपोंडेंट की रिपोर्ट
मुंशी सिंह के अनुरोध पर अवदा फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम आयोजित किया गया

सोनभद्र : नगवॉ ब्लॉक के कभी अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले ब्लॉक के सुदूर पहाड़ी गांव चिचलिक में पांच दिवसीय आदिवासी मेले का समापन फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन के देर शाम आगमन के साथ मंगलवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न  हुआ!

फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन जी के आगमन पर अवदा कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती रितु पटवारी एवं अवदा ग्रुप के डायरेक्टर मिस्टर जयशंकर शुक्ला ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष सिकंदर खरवार ने कार्यक्रम का आयोजन

बड़े ही कुशलता से किया! मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए थे जिसमें कई थानों की पुलिस फोर्स एवं भारी संख्या में महिला कांस्टेबल कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में मुस्तैद रही! इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर एसडीएम सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार भी सुरक्षा का जायजा लेते हुए देखे गए !

ज्ञात हो की फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन ने चिचालिक मेले में पहुंचते ही सबसे पहले वहां के आदिवासियों एवं वनवासियों से रूबरू होते हुए अपने संबोधन में यह कहा कि हमारी सरकार आदिवासी भाइयों के विकास एवं उनके सांस्कृतिक उत्थान के लिए काम कर रही है।

जिसको दृष्टिगत रखते हुए सुदूर पहाड़ी आंचल के क्षेत्रों में पावर प्लांट का निर्माण कर रही है! इसके निर्माण के लिए सरकार ने 100 करोड़ से ऊपर धनराशि पावर प्लांट के नाम अनुमोदित भी कर चुकी है! उन्होंने कहा कि इसी क्रम में अवदा कंपनी के तरफ से उन्हें यहां

आमंत्रित किया गया है जो हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि अवदा कंपनी के वजह से उन्हें अपने आदिवासी भाइयों से मिलने का मौका मिला! आदिवासियों को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने यह भी कहा कि पावर प्लांट लग जाने की वजह से यहां के पहाड़ी क्षेत्र का 

विकास बड़े ही तेजी से होगा क्योंकि प्लांट लग जाने की वजह से जरूरतमंदों और मजदूरों को कम मिलेगा यहां की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी प्लांट से पैदा होने वाली बिजली की वजह से यहां के क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठेंगे कामगारों को कम मिलेगा! अंत में अपने संबोधन में वर्तमान सरकार की तमाम

जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी आदिवासी भाइयों को जानकारी देते हुए यह कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही विकास परक योजनाओं से जो भी आदिवासी भाई अभी तक वंचित है उसे दिलाने का हम प्रयास करेंगे! ज्ञात हो अपने चहेते फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन को देखने के लिए

सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था चुकी रवि किशन जी के पहुंचने का समय दोपहर 2 बजे का था लेकिन शाम 5 बजे के आसपास पहुंचने के वजह से कुछ लोग जो काफी दूरी से आए थे  मायूस होकर जा भी चुके थे लेकिन जैसे ही रवि किशन जी का आगमन हुआ उनके चहेतों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमण पड़ी

क्योंकि आजादी के बाद से सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में इतना बड़ा सेलिब्रिटी अभी तक नहीं आया था! ज्ञात हो कि रवि किशन जी के आने के पहले वाराणसी के कलाकारों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से आदिवासी मेले में आए लोगों का खूब मनोरंजन किया!

 ज्ञात हो की चिचलीक में आदिवासी मेला तो हर साल लगता है लेकिन इस वर्ष मेले का आयोजन बिजली संयंत्र लगाने वाली अवदा कंपनी के तरफ से मुंशी सिंह के अनुरोध पर यह कार्यक्रम कराया गया था जिसमें कंपनी की तरफ से कई कार्यक्रम

आयोजित किए गए जिनमें मुख्य रूप से क्रिकेट और बिरहा के मुकाबले का कार्यक्रम भी शामिल रहा और मेले के समापन के दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम फिल्म अभिनेता व सांसद रवि किशन जी को बुलाकर किया गया जिस वजह से समापन के दिन आदिवासी मेले में काफी भीड़ एकत्रित हुई थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!