रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद – अम्बेडकरनगर ! जनपद में अंतर जनपदीय गैंग सक्रिय घर से स्कूल के लिए निकली बालिका का गैर जनपदीय टैम्पो चालक ने दिनांक 30 अप्रैल 2025 को अपहरण कर टैम्पो पर घुमाता रहा।
वही परिजनों द्वारा बसखारी थाने में दी गई सूचना के बाद बसखारी पुलिस सक्रिय हो गई सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस ने एक अपहरणकर्ता सज्जन सिंह
पुत्र बांकेलाल को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। जहां हम आपको बता दें पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश
लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसखारी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता। जहां गैर जनपदीय एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही अपह्रता बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया
अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे पश्चिमी ने घटना प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया की एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपह्रता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
दूसरे वांछित अभियुक्त की पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है। दिनांक 02.अप्रैल 2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -121/25 धारा-137(2) बीएन0एस0 से सम्बन्धित दर्ज किया गया है।
और अपहृता शेजल सोनी पुत्री प्रदीप सोनी निवासी सोनार गली कस्बा बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 14 वर्ष को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अभियुक्त सज्जन सिंह पुत्र बांकेलाल उम्र 20 वर्ष
निवासी कैराती का पूरवा थाना इशानगर जनपद लखीमपुर खीरी की पहचान कर थाना बसखारी पुलिस टीम ने अकबरपुर रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंचकर गिरफ्तार कर
अपहृता शेजल सोनी को सकुशल बरामद कर नियमानुसार मेडिकल परीक्षण व धारा 180 व 183 बीएनएसएस के बयान की कार्यवाही की जा रही है। वांछित अभियुक्त सज्जन सिंह का
भाई मुन्ना उर्फ मुनऊ पुत्र बांकेलाल, जिसकी उम्र: करीब 32 वर्ष है निवासी: कैराती का पुरवा थाना इशानगर जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे पश्चिमी ने बताया अपहरणकर्ता का मंशा थी नाबालिग बालिका से विवाह करना जिसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सन्त कुमार सिंह थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना बसखारी,
महिला उपनिरीक्षक वन्दना सरोज थाना बसखारी, कांस्टेबल कुशलपाल सिंह थाना बसखारी, कांस्टेबल सौरभ यादव थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर शामिल रहे।