अम्बेडकरनगर ! राज्य आपदा मोचन बल केंद्र लखनऊ द्वारा दिया जाएगा 12 दिवसीय आपदा प्रशिक्षण
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आपदा मित्रों की बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण हेतु रवाना किया।
राज्य आपदा मोचन बल केंद्र लखनऊ द्वारा आपदा मित्रों को 12 दिवसीय आपदा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें तैराकी, बचाव के तरीके, फर्स्ट एड, सीपीआर आदि का प्रशिक्षण शामिल है।
आपदा मित्रों को मिलेगा प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट
12 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में आपदा मित्रों को ठहरने, भोजन, प्रशिक्षण संबंधी सामग्री आपदा मोचन बल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत आपदा मित्रों को सर्टिफिकेट और आइडेंटिटी कार्ड भी दी जाएगी।
आपदा मित्रों की भूमिका
आपदा मित्र अपने-अपने गांव और शहरों में किसी आपदा की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में आपदा से बचाव का कार्य करेंगे। उन्हें शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार एक इमरजेंसी रिस्पांडर किट प्रदान करते हुए बीमा पॉलिसी भी निर्गत की जाएगी।
प्रशिक्षण की अवधि
यह 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मई 2025 से 01 जून 2025 तक चलेगा।