टाण्डा अम्बेडकरनगर : मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद टांडा के नेहरू नगर में संचालित बहुचर्चित एसकेडी रीडर हब डिजिटल लाइब्रेरी को जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जांच के बाद बंद करवा दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तार पूर्वक बताते चलें शाहिद मुनीर नाम के व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लाइब्रेरी के सम्बन्ध में आइजीआरएस डाला गया था आईजीआरएस – संख्या 400178240218082 – कार्यालय के पत्रांक कोचिंग 4365/2024-25 9 जिस प्रकरण की जांच प्रधानाचार्या राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब टाण्डा को नामित किया गया था। जिसकी जांच कर सत्यापन आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
बतादे उक्त निर्देश के अनुपालन में प्रधानाचार्या ने अपने पत्रांक 30/2024-25 12 – पर आख्या उपलब्ध करायी थी। जिसमें उल्लेख किया गया है। कि शिकायत कर्ता शाहिद मुनीर पुत्र मोहम्मद मुनीर द्वारा दर्ज शिकायत के क्रम में उक्त लाइब्रेरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 40 छात्र-छात्राए लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे थे।
और उक्त इब्रेरी बेसमेन्ट में संचालित की जा रही थी। जिसे आज दिनांक 14 सितंबर शनिवार को लाइब्रेरी सेछात्रों को बाहर निकालने के बाद तत्काल बन्द करा दिया गया जिसे लाइब्रेरी संचालक की उपस्थिति में लाक कर दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर उक्त शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया है ।
हालांकि उक्त लाइब्रेरी प्रकरण की जांच में 40 छात्र छात्राओं के पाये जाने का ज़िक्र किया गया है । जबकि प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार लाइब्रेरी में कुल मिलाकर लगभग-लगभग 80 छात्र तथा छात्रा के अध्ययन करने कि जानकारी प्राप्त हुई है। बहरहाल जो कुछ भी हो फिलहाल एसकेडी रीडर हब डिजिटल लाइब्रेरी पर ताला लगा दिया गया है ।