पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।
आलापुर से पंकज कुमार की रिपोर्ट
अंबेडकरनगर : जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय
राजकीय माडल इंटर कालेज रामनगर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर रहे।
प्रशिक्षण शिविर में एसएमडीसी के ट्रेनर अवधेश कुमार सोनी ने प्रधानाचार्य ,प्रधानाचार्या एवं अध्यापक, अध्यापिकाओं को बताया कि विद्यालय के विकास के लिए सरकार की तरफ से बजट पूरा नहीं मिल पा रहा है। इसकी कमी पूरी करने के लिए आप सभी लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता प्राप्त कर विद्यालय का विकास कर सकते हैं।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक अध्यापिकाओं को जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रणविजय कुमार, तस्मीन कौसर, रघुनाथ प्रसाद यादव, मीरा वर्मा, अनुपमा उपाध्याय आदि लोगों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।