रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! ऑल यू०पी० स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन द्वारा मंत्री स्टाम्प एवं निबन्धन तथा न्यायालय शुल्क, उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें स्टाम्प वेंडर्स के लिए नीतिगत निर्णय लिए जाने का अनुरोध किया गया है।उसी सिलसिले में सोमवार 09 जून 2025 को स्टाम्प वेंडर के जिला अध्यक्ष सैय्यद साकिर हुसैन नम्मू के नेतृत्व में टांडा तहसील के समस्त स्टाम्प वेंडरों ने उपजिलाधिकारी टाण्डा श्रीमती रेनू को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा!
मांगें
स्टाम्प वेंडर्स कल्याण अधिनियम बनाया जाए: स्टाम्प वेंडर्स के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक विशेष अधिनियम बनाने की मांग की गई है। कमीशन में वृद्धि: स्टॉक होल्डिंग को दिए जाने वाले कमीशन में वृद्धिकी मांग की गई है, जिससे वेंडर्स को ₹250 प्रति लाख का कमीशन मिल सके। आयुष्मान कार्ड: स्टाम्प वेंडर्स के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की गई है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
दुर्घटना बीमा: स्टाम्प वेंडर्स को दुर्घटना बीमा से अच्छादित करने की मांग की गई है, जिससे उन्हें किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके। छोटे फिजिकल स्टाम्प पेपर एवं कोर्ट फीस: स्टाम्प वेंडर्स को छोटे फिजिकल स्टाम्प पेपर एवं कोर्ट फीस निरन्तर जारी रखने की मांग की गई है।
निबन्धन मित्र, पीपीपी मॉडल एवं ई-रजिस्ट्री में हित सुरक्षित: स्टाम्प वेंडर्स के हितों को निबन्धन मित्र, पीपीपी मॉडल एवं ई-रजिस्ट्री में सुरक्षित करने की मांग की गई है।
स्टाम्प वेंडर्स के लिए नीतिगत निर्णय की मांग” स्टाम्प वेंडर्स कल्याण अधिनियम बनाने की मांग” स्टाम्प वेंडर्स के लिए आयुष्मान कार्ड और दुर्घटना बीमा की मांग” “स्टाम्प वेंडर्स के हितों को सुरक्षित करने की मांग”
Yes! Finally someone writes about fake Telegram members.