News10plus – पर अमर सोनी की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर : जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र ग्राम अशरफपुर मच्छगवां से मारपीट का मामला प्रकाश में आ रहा है जिसमें सोनू पुत्र राजाराम तथा उनकी तीनों बेटियां शिव्या शिल्पा शिवांगी ने आरोप लगाया है कि वह सुबह के समय हैंडपंप पर बर्तन साफ कर रही थी।
इसी बीच उनके पट्टीदार राजेश बच्चियों का वीडियो बनाने लगे वही जब सोनू द्वारा मना किया गया उस समय उनके लड़के व परिवार के सदस्यों में राकेश, दीपक,आकाश, रामदुलार,विकास, रितु, शिमला, सभी मिलकर मारपीट पर आमादा हो गये जिसमे विपक्षी द्वारा लाठी डंडे वा ईट से पीड़ित पर धावा बोल दिया पीड़ित द्वारा इस तरह का आरोप लगाया गया है ।
जिससे पीड़ित सोनू के सर में व पैर में गंभीर चोटें आई है। साथ ही बच्चियों के नाक व कान में चोटे आई। पीड़ित के दोनों बच्चियों का कपड़ा भी फाड़े जाने की बात पीड़ित सोनू द्ररा बताई जा रही है । बहरहाल पीड़ित सोनू ने थाना कोतवाली जलालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सोनू द्रारा बताया गया बगल के रास्ते को उससे बंद करने के लिये उसके पट्टीदारो द्वारा निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। जिसकी खुन्नस को लेकर पट्टिदारो ने अपने ही सगे संबंधियों की जमकर कर दिया पिटाई पीड़ित सोनू ने बताया घर के बगल वाला रास्ता जबरदस्ती बंद करने को कहा जा रहा है।
वही बगल के रास्ते पर पीड़ित सोनू का जंगला दरवाजा हवां बयार के लिये लगा हुआ है। सोनू का कहना है अगर वह दरवाजा बंद करलेंगा तो घर के अंदर हवा बयार नही आयेगी अंधेरा रहेगा है। सोनू ने बताया घर के बगल जो दरवाजा जंगला बंद करने के लिये कहा जा रहा है वह रास्ता है और उसमें उसी जमीन पर रास्ता है सोन का कहना है वह हमने ही अपनी जमीन में से छोड़ा है और वह जमीन हमारी है। मुझसे जबरदस्ती बंद करने के लिये कहा जा रहा है।