रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अवसानपुर गांव स्थित डिहवा केवटाही टोले में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों ने लगभग पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया।
घटना की जानकारी और राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही इब्राहिमपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल दल ने ग्रामीणों की मदद से काफीमशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में रामवृक्ष पुत्र लोरिक, अनिल पुत्र रामनयन, जोगिंदर पुत्र रामनयन, जनार्दन पुत्र रामचंद्र और मुन्नालाल पुत्र रामचंद्र के घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
नुकसान और राहत की मांग
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है, जिसमें अनाज, कपड़े, घरेलू सामान और मवेशी आदि शामिल हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि वह पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करे। स्थानीय प्रशासन से भी नुकसान का आकलन कर शीघ्र राहत पहुंचाने की अपील की गई है।
पीड़ित परिवारों की स्थिति – घटना से गांव में शोक और असहायता का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिवारों के पास रहने और खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। सरकार और प्रशासन से जल्द मदद की उम्मीद है।