रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा और कंसलटेंट पीएमसी संस्था के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियों को लंबित
आवास को शीघ्र पूरा करने के लिए सर्वेयर का सहयोग करने का निर्देश दिया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेण्डर्स प्रोफाइलिंग और ऋण वितरण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारियों को
90 प्रतिशत वेण्डर्स प्रोफाइलिंग को तीव्र गति से पूरा करने और वेण्डर्स का चिन्हांकन करते हुए ऋण वितरण करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बैंक अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. registrarse en Binance
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.