Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार तीन मोटरसाइकिलें बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! के थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम ने शातिर चोर मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से तीन मोटरसाइकिलें बरामद किया है।

आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी फरीद अहमद उर्फ बाबू के साथ मिलकर मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने अपराध की जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि वह और उसका साथी मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन्हें बेच देते थे।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें से दो की पहचान हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों के रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत

यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है। थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा सदिंग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौक घण्टा घर से सब्जी मण्डी की तरफ आ रहे

एक बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो एक व्यक्ति पीछे बैठा था मौका पाकर भाग गया। शक के आधार बाइक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद रफीक पुत्र स्व: मोहम्मद रसीद निवासी मोहल्ला छ्ज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा

उम्र करीब 25 वर्ष बताया साथ ही यह भी बताया कि यह गाड़ी चोरी की है। भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछने पर  बताया मेरी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक जो भाग गया है उसका नाम फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा है जो मेरा दोस्त है।

हम दोनो मिल कर मोटरसाइकिलों की चोरी करते है। और मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है। और उन्ही गाड़ियो से इधर उधर घूम-घूम कर रेकी करते है। जब तक गाड़ी बिक नही जाती है। तब तक नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है और जगह बदल-बदल कर खड़ी कर देते है।

और ग्राहक खोजकर गाड़ी के कागज बाद मे देने की बात बता कर औने पौने दामो में उन गाडियों को बेच देते है। और उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बांट कर अपने ऊपर खर्च करते है। यह हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल हम दोनो

ने नगर  बाजार जिला बस्ती  से लगभग 8-9 महीना पहले चोरी किया था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर  बताया कि माह जुलाई में मैं व फरीद अहमद उर्फ बाबू दोनो लोग मिल कर मोहल्ला हयातगंज नगर पालिका के सामने

सरदार पानी वाले के घर के पास से गली में खड़ी टीवीएस मोपेड मोटरसाइकिल (विक्की) चोरी किया था जिसपर नम्बर प्लेट नही था उसका चेचिस नम्बर के कुछ अंक/शब्द मिटाकर व फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मैं व फरीद अहमद उर्फ बाबू

चलाते है। एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना जिसका नम्बर प्लेट हटा दिया हैं। जो मदारपुर थाना नगर बस्ती से हम और फरीद अहमद उर्फ बाबू मिलकर करीब 04 महीने पहले चोरी किया था । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे निशान देही पर अन्य दो मोटरसाईकिले भी बरामद की गई ।

 थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या -355/24 धारा 303(2), 317(2) ,317(4), 317(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS से सम्बन्धित मोटरसाइकिल टीवीएस एक्स एल 100 मोपेड

जिसका चेचिस नंबर MD621BP21P1E13568 तथा इंजन नंबर AP2EP1500210 जिस पर UP 45 S 5903 नम्बर प्लेट लगा हुआ है । तथा मुकदमा अपराध संख्या 25/2024 धारा 379 भादवि थाना नगर जनपद बस्ती से सम्बन्धित  एचएफ डीलक्स  मोटर साइकिल

जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर UP 45 AE 8439 अंकित है। व मुकदमा अपराध संख्या 181/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना नगर जनपद बस्ती से सम्बन्धित बजाज प्लेटिना

मोटरसाइकिल जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है। गिरफ्तार शुदा उपरोक्त अभियुक्त के आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा  गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सार्थक प्रयास कर रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव,
उपनिरीक्षक यू0टी0 अरुण कुमार, कांस्टेबल अविनाश कुमार, कांस्टेबल विकास कुशवाहा, कांस्टेबल गोविन्द कन्नौजिया, कांस्टेबल सूरज गिरि,  कांस्टेबल अभय गुप्ता, कांस्टेबल सुमित चौधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!