News10plus – पर पंकज कुमार की रिपोर्ट
अंबेडकरनगर : जिले के विकास खण्ड जहांगीरगंज परिसर में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण आहार पर विशेष ध्यान रखना चाहिए
क्योंकि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । उक्त बातें ब्लाक मुख्यालय से राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने कही।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर विकास खण्ड जहांगीरगंज में पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ स्वास्थ विभाग से दिनेश कुमार, दिवेश तिवारी, अनुराग सिंह, एडीओ आई एस वी रामजीत यादव, अशोक उपाध्याय, मुख्य सहायिका कर्मावती देवी, ब्लाक
कोआर्डिनेटर रागिनी पाल, विनय तिवारी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन पांडेय, सुनीता मौर्या, संध्या सिंह, मीना तिवारी, नीलम राय, वन्दना तिवारी, उमा देवी, रीता वर्मा एवं स्वयं सहायता समूह से बीएमएम रिंका, प्रमोद कुमार वर्मा,भीमसेन, दिवाकर मौर्य सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
पोषण जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जीवन को कैसे स्वस्थ रखना है का संदेश दिया गया। इसके अलावा पोषण माह के मुख्य थीम के अन्तर्गत एनीमिया में सुधार, पूरक आहार विकास निगरानी पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम तथा बेहतर प्रशासन के लिए
प्रौद्योगिकी जैसे महत्त्वपूर्ण उद्देश्य के बारे में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। सही पोषण देश रोशन जैसे उद्बोधन के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री आम जनमानस में एक साथ एकजुट होकर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लाक मुख्यालय पर मनमोहक रंगोली बनाई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।