News10plus – पर पंकज कुमार की रिपोर्ट
अंबेडकरनगर : जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट अन्तर्गत विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम कोहड़ा भांट (इमिलिया) में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से आवासीय कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।
आपको बता दें कि गांव के कैलाश पुत्र परदेशी का एक आवासीय पुराना खपरैल का मकान बीती शाम अचानक गिर कर ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि कल बरसात में घर दिन में गिराउस समय घर में कोई मौजूद नहीं था।
कैलाश ने बताया कि घर गिरने से घर गृहस्थी का सामान और राशन आदि मिट्टी में दब गया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे।
ग्राम प्रधान अमरजीत यादव एवं गांव के गणमान्य लोगों ने रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले कैलाश को शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है साथ ही गरीब मजदूर को आवासीय योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
What s just could Two more you load up a headache Oh yeah It is something other reason