रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बैंक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आयोजित की गई थी।
इस बैठक में श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर ने अध्यक्षता की। बैठक में जनपद के बैंकों एवं बी०एस०एन०एल के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन ऋण वादो/प्रकरणों एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के वादों को नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित ऋण वादों के नोटिस ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध कराएं।
इस बैठक में श्री कमलेश भास्कर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अम्बेडकरनगर, श्री आर०डी० तिवारी, जिला समन्यक उ०प्र० बड़ौदा ग्रामीण बैंक, श्री अर्चित रावत, जिला समन्वयक पंजाब एंड नेशनल बैंक, श्री गौरव शुक्ला,
जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, श्री चन्दन कुमार, प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैंक, श्री इन्द्रजीत सिंह, प्रबन्धक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, श्री अपूर्व सिन्हा,
प्रतिनिधि, बैंक ऑफ बड़ौदा, सुरेन्द्र यादव, सोनाटा फाइनेन्स, विशम्भरनाथ, प्रतिनिधि, बी०एस०एन०एल एवं यूको बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।