रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! उत्तर प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफॉर्म के दृष्टिगत जनपद में सुचारू रूप से विद्युत एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां पूर्ण रखने
और अतिरिक्त मैन पावर की व्यवस्था रखने के लिए कहा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सचेत होकर कार्य करने के लिए कहा और कहा कि कोई भी कार्य व विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को अन्य विभागों से समन्वय कर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने आईटीआई के प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि एक समूह बनाकर विद्युत विभाग के समस्त कार्मिकों को समझाया जाए कि किसी भी कार्मिक को नौकरी से बाहर नहीं किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तर के विद्युत विभाग के कर्मचारियों को बैठक कराई जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि यदि लाइट नहीं आती है तो वाटर सप्लाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसकी तैयारी पूर्व से कर ली जाए।