रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! विद्युत फॉल्ट का तत्काल समाधान
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड. विद्युत वितरण खण्ड, टांडा, अंबेडकर नगर की टीम ने मोहल्ला-नैपुरा 250 केवी पर
विद्युत फॉल्ट की सूचना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। अवर अभियंता श्री कृष्णा कुमार तिवारी जी, जेई श्री विकास नाविक जी, और टीजीटू विवेक यादव जी के नेतृत्व में टीम ने विद्युत फॉल्ट को सही करवाया।
इस दौरान लाइनमैन शाहिद अहमद उर्फ पप्पू जी और गुलशन कुमार जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण विद्युत फॉल्ट का समाधान संभव हो पाया।
समाजसेवी पंख (उड़ान एक उम्मीद की) उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने विद्युत फॉल्ट की सूचना दी और विद्युत विभाग की टीम को सूचित किया। जिसकी सूचना पर
तत्काल प्रभाव से विद्युत विभाग की टीम ने पहुंचकर समस्या का समाधान किया वही क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। और काशिफ अहमद अंसारी की इस पहल की सराहना की।