टांडा अम्बेडकरनगर : हिफजु़ल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मीरापुरा सैय्यद वाड़ा राजा मोहम्मद रजा मस्जिद में शिया समुदाय के लोगों द्वारा सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत पर लोकसभा के साथ इज़राइल व अमेरिका के खिलाफ एतेजाज करते हुये नारे लगाये गये ।
जिसके बाद मजलिस का आयोजन किया गया मजलिस को सम्बोधित किया मौलाना नज़र अली ने उन्होंने कहा कुल्लो नफसिन ज़ायकतुल मौत हर इंसान को मौत का मज़ा चखना है। अब किसको किस बहाने से ये अल्लाह के हाथ में है। इज़राइल या अमेरिका अगर सोचता है किसी को मार देने से किस्सा खत्म हो गया तो ये गलत है।
अल्लाह कोई ना कोई दूसरा इंतेज़ाम कर देते है। ऐसा सदियों से होता चला आ रहा है। साथ ही मौलाना सैय्यद मैहताब हुसैन बलरामपुरी ने कहा जुल्म बहुत दिनों तक नही फल-फूल सकता है एक ना एक दिन जुल्म का अंत होता ही है, साथ ही उन्होंने कहा ऊपर वाला सब कुछ देख रहा है इसलिए सब कुछ उसके भरोसे छोड़ दिया गया है, यकीन एक दिन सच्चाई की जीत होगी और जुल्म का अंत उक्त अवसर पर मौजूद रहे
राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी, सैय्यद रिज़वान हुसैन, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, अधिवक्ता सैय्यद वजीहुल हसन सद्दू, सैय्यद रेहान आब्दी, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद हसन,अधिवक्ता सईद हसन, इसरार हुसैन, सैय्यद कौसर हुसैन, सैय्यद साकिर हुसैन नम्मू,
सैय्यद आबिद हुसैन, सैय्यद दानिश मेंहदी, सैय्यद हैदर अब्बास सोजेब, फरमान,आदि मौजूद रहे। मौलाना मैहताब हुसैन ने बताया आगामी रविवार बाद मगरिब सकरावल शिया टोला में अंजुमन अब्बासिया सकरावल के ज़ेरे कयादत में मजलिस व शोकसभा का आयोजन किया जाएगा है ।