रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर में महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के एक समूह में से चार लोगों के बिछड़ने की सूचना मिली थी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए।
ग्राम पंचायत भोजपुर में वापस आए श्रद्धालुओं से मिलकर बिछड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी ली। जानकारी के अनुसार, ग्राम भोजपुर से लगभग 30-32 श्रद्धालु महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए गए थे।
स्नान के बाद वापस आते समय भीड़ में पांच लोग (तीन महिलाएं, एक बच्चा, और एक पुरुष) बिछड़ गए। इनमें से एक महिला श्रद्धालु (लाली, 70 वर्ष) को खोज लिया गया और वह घर वापस आ गई। दो महिलाएं और एक बच्चा आजमगढ़ बस अड्डे पर पहुंच गए थे और उन्हें सकुशल गांव तक पहुंचा दिया गया।
जिलाधिकारी ने दो टीमों को आजमगढ़ भेजा जिन्होंने वापस आ रहे वाहनों को रोककर उन्हें ट्रेस किया। हालांकि जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई टीम ने ग्राम पंचायत भोजपुर के श्रद्धालु अयोध्या प्रसाद को भी ट्रेस कर उन्हें भी
सकुशल उनके निवास स्थान पर पहुंचा दिया गया बहरहाल जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की सतर्कता से ग्राम भोजपुर के सभी श्रद्धालु अपने घर पहुंच गए हैं।
इस बीच जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायत भोजपुर में पहुंचकर श्रद्धालुओं से मिलकर पूरी जानकारी लिया।