Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

विश्व हिन्दू परिषद का राष्ट्र हित में महायज्ञ”सत्संग प्रमुख श्याम बाबू की अगुवाई में आयोजित किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

अम्बेडकर नगर ! में विश्व हिन्दू परिषद ने अम्बेडकर नगर में राष्ट्र हित में महायज्ञ आयोजित किया, जिसमें प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू की अगुवाई में कटेहरी विधान सभा में भगवा लहरे का प्रयास किया गया।

प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप और जिला मंत्री विकास मौर्य ने विधुतनगर, कोलुहा, दाऊद पुर, भटपुरवा, केदारनगर में ग्रामवासियों से मिलकर आने वाली 20 तारीख को मतदान करने की अपील की।

प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप,जिला मंत्री विकास मौर्य के साथ विधुतनगर,कोलुहा दाऊद पुर,भटपुरवा, केदारनगर में सम्मानित ग्रामवासियों से मिलकर आने वाली 20 तरीख को देश और हिंदुत्व को मज़बूत करने  के साथ

गुंडों पर नकेल कसने वाली सरकार के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हमे एकजुट रहने की आवश्यकता है क्योंकि जो आपके बीच मे आने वाले बहरूपया है।

उसमें से किसी के हाथ रामभक्तों के खून से रंगे है तो किसी ने भगवान राम के आतित्व को नकारा है और किसी नव भारत माता को डायन कहने का दुस्साहस किया है इनको इन्ही भाषा मे जबाब देने वाले के हाथों को हमे मजबूत करना है।

ताकि कोई भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संचालित करने का साहस न कर सकें किसानों,गरीबो, रामभक्तों,सेना के जवानों,माताओं बहनो का हित किसकी अगुवाई में सुरक्षित है।

हमे उन्ही को सहयोग करना है इतना मन आप सब बनाइये श्रीकांत बजाज,रजनीश श्रीवास्तव, राजू,सीमा देवी,राम प्रसाद सोनकर,अष्टभुजा शर्मा,राजेश भट्ट आदि का सहयोग रहा!

One thought on “विश्व हिन्दू परिषद का राष्ट्र हित में महायज्ञ”सत्संग प्रमुख श्याम बाबू की अगुवाई में आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!