रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रद्धेय श्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से और नगर विकास मंत्री आदरणीय अरविन्द कुमार शर्मा केकुशल नेतृत्व में सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय ने जनपद अंबेडकरनगर की नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में ₹4.72 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित कार्यालय भवन और कल्याण मण्डप/विवाह घर का लोकार्पण किया।
लोकार्पण समारोह में उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री त्रिवेणीराम जी, पूर्व विधायक श्रीमती अनीता कमल जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता योगेंद्र त्रिपाठी जी, मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति सहित नगर वासियों की गरिमामई उपस्थिति रही।
नगर वासियों को बधाई और शुभकामनाएं
नगर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए माननीय सदस्य विधान परिषद
हरिओम पांडेय ने कहा कि यह नवनिर्मित कार्यालय भवन और कल्याण मण्डप नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।