रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कर कमलो से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण क्रार्यकमों का लोकार्पण/शिलान्यास / शुभारम्भ
दिनांक 26.05.2025 को प्रातः 10:30 बजे लोकभवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के कर कमलो से बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण क्रार्यकमों का लोकार्पण/शिलान्यास / शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद में स्मार्ट क्लास संचालन, टैबलेट वितरण, निपुण आंकलन तथा अन्य विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात जनपद अम्बेडकरनगर में डी०एल०एड्० प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन में निपुण घोषित विद्यालयों से आये हुए अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद में जो अध्यापक स्मार्ट क्लास एवं आइसीटी लैब का सफल संचालन अपने विद्यालयों में कर रहे है उनमें से प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित 10 अध्यापकों को भी पुरस्कृत किया गया। इसी कम में विभाग द्वारा प्राप्त टैबलेट का वितरण भी किया गया।
समर कैम्प के उत्कृष्ट संचालन हेतु सम्मान
बेसिक शिक्षा विभाग में नवाचार के रूप में संचालित कार्यकम में समर कैम्प के उत्कृष्ट संचालन हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से
01 शिक्षामित्र एवं 01 अंशकालिक अनुदेशक को भी उक्त कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समर कैम्प में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को भी अतिथियों द्वारा स्टेशनरी एवं चाकलेट देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को योजना बद्ध ढंग से कार्य करते हुए देश को 2047 से पहले ही विकसित देश के रूप में स्थापित करना है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सभी उपस्थित जनसमूह से यह अपील की कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये जाने चाहिए।