पैचिंग, व मरम्मत में लापरवाही बरती जाने की वजह से,बदहाल होती जा रही सड़कें,राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल।
जल निकासी के प्रबंध न होना से बदहाल होती जा रही है सड़कें
रिपोर्ट-एडिटर-मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के प्रयास में लगे हुये है वही जिम्मेदाराना गहरी नींद में सो रहे देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है बताते चलू।
जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग सहित आलापुर तहसील मुख्यालय से लेकर अन्नापुर मगल फिलिंग स्टेशन तक सड़को में बीच बीच में गड्ढा होने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कें बताते लगातार सड़कों पूर्ण रूप से खुदाई करके नही बनाया जा रहा है ।
बल्कि पैचिंग एवं मरम्मत से कार्य किया जा रहा जिसमें भी लापरवाही बरतने के कारण बदहाली का शिकार हो रही है सड़कें वही सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण आये दिन राहगीर हादसे का शिकार हो रहे है लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की नहीं टूट रही निंद्रा लोक निर्माण विभाग अधिकारी गहरी नींद से नही जाग रहे हैं।
रोज आना आने जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है । लेकिन लोक निर्माण विभाग मस्ती में सो रहा है। जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग पर हुसैनपुर खुर्द बाजार में जगह-जगह बने हैं विशालकाय गड्ढे कीचड़ युक्त जल भराव सड़क पर राहगीरों को आवागमन में लोगो उठानी पड़ रही है दिक्कते रामनगर एवं आरोपपुर में भी मुख्य सड़क है ।
काफी क्षतिग्रस्त जिस पर चलना हो रहा काफी मुश्किल अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्र एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री राजाबाबू गुप्ता ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराये जाने के लिए दो माह पूर्व ही
मुख्यमंत्री पोर्टल पर आइजीआरएस एवं अन्य माध्यम से दर्ज कराई थी शिकायत जिसके बावजूद भी अभी तक नहीं बनाई गई सड़कें न ही मरम्मत की गई जिसके कारण आये दिन राहगीर गिर कर हो रहे हैं चोटहिल जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग के अलावा नरियांव से सिकंदरपुर जाने वाली सड़क की बदहाल व्यवस्था है।
सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है, यह तय कर पाना ही हो रहा है मुश्किल, रोजाना दर्जनों राहगीर गिरकर घायल हो रहे रहे हैं फिर भी अंबेडकरनगर एवं आजमगढ़ जनपद के लोक निर्माण महकमे के अधिकारियों का जरा भी ध्यान नही है।
वही रामनगर विद्युत उपकेंद्र के निकट से रामनगर से मनवरपुर एवं अशरफाबाद तथा बौराव जाने वाला संपर्क मार्ग भी बदहाली का शिकार है, साथ ही रामनगर विद्युत उपकेंद्र के पूरब जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग से सिपाह एवं बौराव जाने वाली सड़क की भी बदहाल हालात में है।
राजेसुल्तानपुर जहांगीरगंज मुख्य मार्ग से भभौरा से भवनाथपुर होते हुए अतरौलिया जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे प्राणलेवा साबित हो रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा निर्मित कराई गई अन्नापुर पेट्रोल पंप से अन्नापुर पंडित का