रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर, 14 मई 2025 – एनटीपीसी टांडा ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल
की है। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जिससे न केवल परिसर की हरियाली में वृद्धि होगी बल्कि यात्रियों को एक सुखद और स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध हो सकेगा।
पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छता के संदेश
कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता, हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और स्वच्छता से जुड़े संदेशों को लेकर आकर्षक
होर्डिंग्स भी स्टेशन परिसर में लगाए गए। इन होर्डिंग्स के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राजभाषा हिन्दी के महत्व के बारे में सरल एवं प्रभावी ढंग से जागरूक किया गया।
एनटीपीसी की जिम्मेदारी
एनटीपीसी टांडा के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रजनीश कुमार खेतान ने कहा, “एनटीपीसी केवल बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं है,
बल्कि हम समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी गंभीरता से निभाते हैं। अकबरपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण में हमारा यह सहयोग इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”