रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर जनपद की तहसील टाण्डा के मोहल्ला मीरानपुरा राजा मोहम्मद रज़ा कोठी में हज़रत अली इब्ने अबी़ ता़लिब के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजा सैय्यद का़ज़िम रजा आब्दी के नेतृत्व में केक काटकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।
इस आयोजन में लगभग 500 से अधिक लोगों को भोजन कराया गया और केक काटकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। हज़रत अली का जन्म अरब शहर के मक्का में स्थित खाने काबा में हुआ था, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार 30 आमुलफील 13 रजब 24 हिजरी को बताया जाता है।
हज़रत अली इब्ने अबी तालिब का जन्म मुसलमानों के तीर्थ स्थल काबा के अन्दर हुआ था। वे पैगम्बर मुहम्मद साहब के चचाजाद भाई और दामाद थे और उनका चर्चित नाम हज़रत अली है। वे मुसलमानों के ख़लीफ़ा के रूप में जाने जाते हैं और न्याय के लिये उन्हें सदियों से याद किया जाता है।
बतादे शिया समुदाय के अनुसार वे 632 से 661 तक पहले इमाम थे। उन्होंने वैज्ञानिक जानकारियों को बहुत ही रोचक ढंग से आम इंसानो तक पहुंचाया था। वे बहुत ही बुद्धिमान और बलवान थे न्याय के लिये उन्हें सदियों से याद किया जाता है और उसके जन्मोत्सव पर भव्य सजावटें की जाती फैहफिल और मिलाद का भी आयोजन किया जाता है।
वही टाण्डा नगर के सरयू नदी तट के निकट स्थित अलीबाग़ रौज़े की भी भव्य सजावटें की गई जहां पर मैहफिल का आयोजन भी किया गया। उक्त कार्य राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी के पुत्र सैय्यद अलीशान आब्दी की निगरानी में अंजुम हुसैन के सदस्यों ने किया
जहां पर मुख्य रूप से मौजूद रहे सैय्यद औन रिजर्वी, सैय्यद शफी हसन, सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी, सैय्यद मोअज्जम, दानिश मेंहदी, सैय्यद सोजेब हैदर, अंजुमन हुसैनिया के नौहा ख्वान इसरार हुसैन, काशान, अरशद, सभासद पति मोहम्मद शाहिद, आसिफ, आदि उपस्थित रहे।