जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, टाण्डा की आजाद टीम ने जीत हासिल की
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! के मुबारकपुर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें टाण्डा की आजाद टीम ने जलालपुर की फरीदिया टीम को तीन गोल से पराजित किया।
बतादे टाण्डा तहसील क्षेत्र के तिवारी चौराहा मुबारकपुर में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार का भव्य समापन किया गया। नगर के प्रसिद्ध उद्दमी हाजी जावेद अंसारी व स्थानीय सभासद मोहम्मद नसीम खान ने दोनों टीमों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया।
वही आज़ाद टीम के खिलाड़ी अन्नू,इरफान व शादान ने एक एक गोल मार कर जलालपुर की फरीदिया टीम को तीन गोल से पराजित कर दिया। फाइनल विजेयता टीम आज़ाद के खिलाड़ियों को कृषि उद्दमी चेयरमैन हाजी जावेद अहमद अंसारी
एवं अधिवक्ता संघ के संयुक्त मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार जोन प्राभरी जिला सचिव अब्दुल माबूद एडवोकेट ने पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा मोहम्मद सलमान एडवोकेट एवं भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।