अम्बेडकरनगर । दिनांक – 21 अगस्त 2025
जनपद अम्बेडकरनगर की मालीपुर थाना पुलिस ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 1150 ग्राम अवैध गांजा और एक मोबाइल फोन (वीवो, स्लेटी रंग) के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन में की गई। आज दिनांक 21 अगस्त को उपनिरीक्षक धनपाल मय हमराह कांस्टेबल अनुज चौहान एवं कांस्टेबल चन्दन साहनी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेंदिया चौराहे के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा निवासी बीबीपुर भुसौली थाना मालीपुर, हाल पता धवरुआ तिराहा थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से बरामदगी के रूप में
एक झोले में 1150 ग्राम अवैध गांजा
एक मोबाइल फोन (वीवो, स्लेटी रंग) बरामदगी के आधार पर थाना मालीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 178/2025, धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 178/2025, धारा 8/20 NDPS Act, थाना मालीपुर मुकदमा अपराध संख्या 158/2023, धारा 352/427/504/506 भादवि, थाना मालीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
स्वतंत्र कुमार मौर्या, थानाध्यक्ष मालीपुर
उपनिरीक्षक धनपाल, थाना मालीपुर, कांस्टेबल अनुज चौहान, थाना मालीपुर, कांस्टेबल चन्दन साहनी, थाना मालीपुर, इस सफलता को मादक पदार्थों की तस्करी व अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।



