रामनगर विकास खंड में सफाई व्यवस्था चरमराई, जिम्मेदारों की उदासीनता से बढ़ रही परेशानी
न्यूज़ टेन प्लस डॉटकांम एडिटर इन चीफ
अम्बेडकरनगर ! रामनगर विकास खंड में सफाई कर्मियों की मनमानी और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, गांवों और बाजारों में कूड़े के ढेर और कीचड़ युक्त जल भराव से लोग परेशान।
रामनगर विकास खंड में सफाई व्यवस्था की हालत खराब है। सफाई कर्मियों की मनमानी और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से गांवों और बाजारों में कूड़े के ढेर और कीचड़ युक्त जल भराव से लोग परेशान हैं।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में सफाई कर्मियों की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।
रामनगर मुख्यालय की बाजार और मसेना मिर्जापुर में सफाई व्यवस्था का हाल बेहद खराब है। बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट और तहसील मुख्यालय तक जगह-जगह कूड़े के ढेर और
कीचड़ युक्त जल भराव से राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। नालियों की सफाई नहीं होने से संचारी रोगों के पांव पसारने की आशंका है।