Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Dahkati Khabren
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

टाण्डा नगरक्षेत्र के भाजपा कार्यालय पर स्वर्गीय राम बाबू की जन्मजयंती मनाई गई!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

अंबेडकरनगर के टाण्डा में भाजपा नगर कार्यालय पर स्व. राम बाबू की जन्मजयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तेजश्वी जायसवाल ने अध्यक्षता की और नगर महामंत्री राकेश गौड़ ने संचालन किया।

कार्यक्रम में भाजपा नेता रामसूरत मौर्य ने स्व. राम बाबू के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

बतादे स्व: रामबाबू अत्याचार व्यभिचार के विरुद्ध आवाज उठाने का जज्बा होता है और यही जज्बा राम बाबू में था! उनके रहते हुए उनके हर आंदोलन उनके साथ साये की तरह रहने वाले उनके अनुज और बर्तमान में उनके अधूरे सपने को पूरा करने में

अपनी महती भूमिका में रहने श्याम बाबु ने भी उनके साथ रहकर जो सीखा उस अनुभव को बताते हुए कहा कि बाल्य अवस्था के रहते संघ की शाखाओं से मिली प्रेरणा जीवन पर्यंत निभाने का संकल्प उन्हें प्रेरित करता रहा।

और युवा अवस्था मे आते ही रामजन्मभूमि के  आंदोलन का शुरुआती दौर था फिर क्या मिल गई हम दोनों भाइयों के मन का काम फिर विपरीत परिस्थितियों में हर वह कार्य करने में आनंद आया जो चुनौती पूर्ण था!

उनके साथ रामन्दिर से जुड़े आंदोलन,अमरनाथ श्राइन बोर्ड,राम सेतु,स्थानीय स्तर पर बहन बेटियों की आबरू की रक्षा,गौ,मठ मन्दिर सहित हिंदुत्व की रक्षा के हर अभियान में अग्रणी भूमिका में रहकर उसे अंजाम तक पहुचाये बिना

चैन से नही बैठना उनके मन मस्तिष्क को कचोटती रहती थी ऐसे मनीषी अपने बड़े भाई को आज अपने बीच नही पाकर अपने को जरा भी कमजोर नही समझता क्योंकि उनका धर्म के लिए बलिदान ने न जाने कितने राम बाबू को पैदा किया।

जो आज भी उनके आदर्शों पर चलकर उनके कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है! जन्मजयंती के कार्यक्रम में अमित जायसवाल,सन्दीप मांझी,दीपक कन्नौजिया,

आसिष सोनी,अखिल कपूर,दिनेश सोनी,जयपाल मौर्य,अनिल कसौधन,नन्दलाल गुप्ता, शरद, जंगबहादुर,रंजीत चौहान,श्याम मोहन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!