रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी के अंतर्गत गन्नीपुर में GPL क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा खान और समाजसेवी आसिफ हाशमी ने किया।
इस अवसर पर नेहा खान ने कहा कि क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है, जिसे क्रिकेट के पिता विलियम गिलबर्ट ग्रेश कहा जाता है। आसिफ हाशमी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
कि वह सभी क्रिकेट प्रेमियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें अपने गांव और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने प्रदेश मंत्री, APL क्रिकेट के फाउंडर और क्षेत्र वासियों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर APL के फाउंडर अहमद पठान, फैसल सिद्दीकी, हारिश शकील, साहिल, अशरफ, रशीद और अन्य मौजूद रहे।