रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने ग्राम चौपाल आयोजन के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसमें ग्राम्य विकास विभाग के अलावा पंचायत, स्वास्थ्य,
कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप पशुपालन, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद तथा जल जीवन मिशन/नमामि गंगे के जिला स्तरीय अधिकारी/ग्राम स्तरीय
अधिकारी/कर्मचारी शामिल होंगे।<span;> ग्राम चौपाल में ग्राम्य विकास विभाग के अलावा पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप पशुपालन, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद तथा जल जीवन मिशन/
नमामि गंगे, अन्य सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी/ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहेगें। यदि किसी अपरिहार्य कारणवश सम्बन्धित
उपजिलाधिकारी उपस्थित नहीं हो पाते है तो उनके स्थान पर सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया जायेगा। अतः समस्त सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।
कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार आयोजित ग्राम चौपाल से सम्बन्धित ग्राम पंचायत में अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं / कार्यक्रमों की अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वयं ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। (आनन्द कुमार शुक्ला) मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर।