“ऑपरेशन कनविक्शन”अभियान के तहत जनपद अम्बेडकरनगर में बड़ी सफलता
मुख्य बिंदु:
अम्बेडकरनगर ! _ऑपरेशन कनविक्शन_ अभियान के तहत थाना बसखारी में दर्ज मामले में 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 24,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
अभियुक्तों में नरोत्तम मौर्या, सत्यप्रकाश मौर्या उर्फ रिन्कु, राहुल मौर्या, प्रदीप यादव, नदीम उर्फ बाबू और विनोद कुमार मिश्रा शामिल हैं।
यह मामला मुकदमा अपराध संख्या -146/2019 धारा- 147,148,302,149,120 बी भादवि0 के तहत दर्ज किया गया था।
विवरण:
इस मामले में अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और अर्थदंड से दंडित किया गया है। यह “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन द्वारा की गई प्रभावी पैरवी का परिणाम है ¹।