आखिर जनता को कैसे सुरक्षा का विश्वास दिला पायेगी खाकी” किसी से कोई वाद विवाद हो जाने पर घर में रहना पड़ेगा कैद” बाहर निकले तो दौड़ा दौड़ा कर मारे जाओगे?
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
आखिर जनता को कैसे सुरक्षा का विश्वास दिला पायेगी खाकी” किसी से कोई वाद विवाद हो जाने पर घर में रहना पड़ेगा कैद” बाहर निकले तो दौड़ा दौड़ा कर मारे जाओगे?
Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद सैय्यद अम्बेडकरनगर : अहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर जमदरा में जब पीड़ित को थाने से न्याय नहीं मिला तो पीड़ित पहुंचा जनपद के पुलिस कप्तान के दरबार मेंपुलिस कप्तान के यहां से बयान देकर वापस आ रहे पीड़ितों पर पुनः विपक्षियों ने हमला कर दिया पीड़ित भाग कर घर में घुस गया जिसके
देखें वीडियो
बावजूद भी दबंग बाज़ नही आये पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित हमला किया और मारा पीटा बतादे 11 सितंबर 2024 को घर का ताला तोड़कर घर में हुई थी चोरी पीड़ित अब्बु मोहम्मद ने अपने पट्टीदारों पर लगाया था आरोप पीड़ित ने 112 पर दिया था सूचना-वही सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घर को बंद रखने की दिया था नसिहत
तथा उक्त प्रकरण पर जनपद के पुलिस कप्तान को दी गई सूचना उस समय पीआरओ ने उठाया था फोन-हांलाकि फोन पर अहरौली थाना के एसएचओ मौके पर पहुंचे थे और विपक्षियों को डांट फटकार कर बिना कोई कार्रवाई किये हुये वहा से वापस हो गये जबकि पीड़ित के लिये कोई सुरक्षा व्यवस्था का फोख्ता इंतजाम नही किया
मनबढ़ दबंग विपक्षियों को पुलिस की शैय मिल गई उन्हें लगा सिर्फ डांट-फटकार कर पुलिस चली गई उन पर कोई कार्रवाई नही की गई जिससे विपक्षियों का और मनबढ़ गया। बहरहाल यदि खाकी का यही हाल रहा तो भला कोई कैसे सुरक्षित रह सकता है। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार अम्बेडकरनगर
जनपद का दौरा कर रहे हैं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के विश्वास पर ग्रहण लगा रही खाकी पुलिस इससे बड़ी और शर्मनाक बात भला कैसे हो सकती है जहाएक परिवार अपने घर में बंद होकर रह गया है। थके और-हारे पीड़ित को कही से नही मिल पाया उचित न्याय तब पीड़ित परिवार ने मीडिया से लगाई न्याय की गुहार आखिर कब खुलेगी जिम्मेदारानो की आंखें आखिर कैसे जनता को सुरक्षा का विश्वास दे पाएगी खाकी ।