ऑनलाइन फ्राड गैंग का ताजा मामला,प्रसिद्ध व्यवसायी का फोटो इस्तेमाल कर रूपये की मांग
न्यूज़ टेन प्लस डॉटकांम -एडिटर इन चीफ
अम्बेडकरनगर ! टाण्डा में ऑनलाइन फ्राड गैंग ने प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी हाजी अशफाक अहमद अंसारी की फोटो का इस्तेमाल कर परिचितों से ऑनलाइन पैसों की मांग की, हालांकि लगातार पुलिस साइबर सेल द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया है।
इस मामले में हाजी अशफाक ने टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देते हुए उक्त व्हाट्सअप नंबर व ऑनलाइन फ्राड गैंग द्वारा भेजे गए स्कैनर की जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
बहरहाल जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर लगातार जनपद सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस साइबर सेल द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि लोग ऑनलाइन फ्राड से बच सकें। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
और अज्ञात लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें जिसके लिए निरंतर सलाह दी जा रही है। यहां से एक बार फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलू मदरसा मंज़रे ह़क प्रंबधक हाजी अशफाक अहमद अंसारी ने ऑनलाइन फ्राड गैंग द्वारा उनकी फोटो का इस्तेमाल कर उनके परिचितों से ऑनलाइन पैसों की मांग की गई है।
हालांकि साइबर ठगों द्वारा उनके नाम पर कम रकम की मांग की जा रही थी जिससे लोगों को शंका हुई और हाजी अशफाक अहमद से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तब उन्हें पता चला की उनके नाम पर रूपये मांगे जा रहे है।
इस मामले में हाजी अशफाक ने टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देते हुए उक्त व्हाट्सअप नंबर व ऑनलाइन फ्राड गैंग द्वारा भेजे गए स्कैनर की जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग किया है।
बहरहाल पुलिस साइबर सेल द्वारा निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि लोग ऑनलाइन फ्राड से बच सकें। एक फिर – न्यूज टेन प्लस-डॉटकॉम पोर्टल न्यूज वेबसाइट/दहकती खबरें आमजनमानस को आगाह करता है।
सवधान रहें और सतर्क रहें इस तरह के काल मैसेज आने पर यदि कुछ समझ में न आये तो अपने किसी आसपास के जानकारों से मिलकर अपनी बात बताये जिसके बाद भी
समझ में ना आये तो अपने नज़दीकी थाने में जाकर समस्या से अवगत कराये स्वयंम से कोई फैसला ना ले अन्यथा आप भारी नुक्सान या किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। सावधान और सतर्क रहे अपना खयाल रखें ।