अंबेडकरनगर !15 अक्टूबर 2025 त्योहारों से पहले जिला प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्रवाई! जनपद अंबेडकरनगर में आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध पटाखों के भंडारण एवं बिक्री पर रोकथाम
अभियान के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर अकबरपुर तथा क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात शहजादपुर में बड़ी छापेमारी कर 10 क्विंटल से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में की गई।
छापेमारी की पूरी कार्रवाई
दिनांक 14/15 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर टीम ने अवधेश कसौधन पुत्र ओमप्रकाश कसौधन निवासी फत्तेपुर पकड़ी, थाना कोतवाली अकबरपुर, के पैतृक आवास इन्दर्लोक कॉलोनी, शहजादपुर में छापा मारा। तलाशी के दौरान 31 बोरी/कार्टून में 1244.78 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए।
यह आवास घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जिससे इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा जाना जन और माल दोनों की सुरक्षा के लिए अत्यंत गंभीर खतरा था।
इसके बाद टीम ने अभियुक्त के ‘कसौधन फायरवर्क्स, जोगापुर’ स्थित गोदाम का ताला खुलवाकर जांच की, जहां 394 बोरी/कार्टून में कुल 9022.6 किलोग्राम पटाखे/विस्फोटक पाए गए – जो उसके लाइसेंस की सीमा से कहीं अधिक मात्रा में रखे गए थे।
कानूनी कार्रवाई जारी
अवैध भंडारण और लाइसेंस नियमों के उल्लंघन के संबंध में थाना कोतवाली अकबरपुर में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद समस्त पटाखों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बरामदगी का विवरण
पैतृक आवास, शहजादपुर से: 31 बोरी/कार्टून (1244.78 किग्रा) कसौधन फायरवर्क्स, जोगापुर से: 394 बोरी/कार्टून (9022.6 किग्रा) कुल बरामद विस्फोटक: लगभग 10,267 किलोग्राम (10 क्विंटल से अधिक)
बरामदगी टीम का विवरण
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, अकबरपुर क्षेत्राधिकारी नगर, अकबरपुर एफ.एस.ओ. अकबरपुर, प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, थाना कोतवाली अकबरपुर उपनिरीक्षक महेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी शहजादपुर उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी अरिया मय पुलिस बल
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे बिना वैध लाइसेंस के पटाखों की बिक्री या भंडारण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




Hey! Just checked out codeqq88, and honestly, it’s pretty solid. Found some interesting stuff there. Definitely worth a look if you’re looking for something new. Check it out: codeqq88