रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। टांडा में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ का 1500वां जश्न-ए-वेलादत नगर के मीरानपुरा में स्थित राजा मोहम्मद रज़ा मस्जिद में 17 रबीअव्वल – 10 सितम्बर 2025 – की रात को बड़े ही हर्षोल्लास और भव्य सजावट के साथ मनाया गया।
मस्जिद को आकर्षक रोशनी व सजावट से सजाया गया था, जहां शिया समुदाय के लोगों ने मिलकर रसूल-ए-पाक ﷺ के जन्मोत्सव को देर रात तक पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम में मशहूर शायर शादाब टाण्डवी, असलम टाण्डवी और उनकी टीम ने हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की शान में नात और कसीदे पेश किए, जिनसे पूरा माहौल सरूर और इश्क़-ए-रसूल ﷺ से सराबोर हो गया।
जहां मौजूद शोराओं ने बारी बारी से नात व कसीदे पढ़े उक्त अवसर पर राजा मोहम्मद रज़ा मस्जिद में मुख्य रूप से मौजूद रहे मुतवल्ली राजा सैय्यद काज़िम रज़ा आब्दी नजमी भैय्या, शायर असलम टांडवी , शायर शादाब टांण्वी, एवं उनकी टीम के अन्य शायर शामिल रहे।
सैय्यद साकिर अली नम्मू भाई, सैय्यद आबिद हसन, सैय्यद शफी हसन, राजा सैय्यद जाफर रज़ा परवेज़, सैय्यद सईद हसन एडवोकेट, इसरार खान, सैय्यद अलीशा रज़ा आब्दी, सैय्यद रेहान रज़ा आब्दी,
सैय्यद मोअज्जम अब्बास, मुन्ना ट्रेलर, काशान, शब्बू बाक़र रज़ा, एलिया, समर हसन, हसन, सहित समस्त अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा व अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सदस्यगण शामिल रहे, महफ़िल बीती देर रात्रि में लगभग 12 बजे समापन हुआ।
अम्बेडकरनगर में पैग़म्बरे इस्लाम ﷺ के 1500वें जश्न-ए-वेलादत की धूम



