रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| टांडा, अंबेडकर नगर। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख इकाई अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, यूनिट टांडा सीमेंट वर्क्स द्वारा सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत
एक सराहनीय पहल करते हुए प्लांट परिसर के आसपास स्थित गांवों के आर्थिक रूप से कमजोर, विकलांग, असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूनिट हेड नागेश उपाध्याय ने बताया कि ठंड के इस कठिन मौसम में लगभग 1000 गरीब एवं असहाय परिवारों को ठंड से बचाव और मानवीय सहयोग के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।

वहीं एचआर हेड करुणा करण तिवारी ने कहा कि “समाज के सहयोग और उत्थान के लिए इस प्रकार की जनकल्याणकारी पहलें अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।”

कार्यक्रम के दौरान अवधेश राय, सुदीप पांडेय, मनोज शाह सहित संबंधित ग्राम प्रधानों अभिषेक मिश्रा, आजाद कुमार, अरुण पाल, राजमन वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।





Az888bet1, eh? The name sounds promising. Anyone had any luck on here? I’m thinking of giving it a try and seeing if I can win big! Join me? az888bet1