पीड़ित पत्रकार को अब तक नही मिला न्याय अस्पताल के बेड पर देख रहा है राह
अंबेडकरनगर। पीड़ित पत्रकार को अब तक नहीं मिला न्याय जिस फोर व्हीलर वाहन से पत्रकार का एक्सीडेंट हुआ था वह फोर व्हीलर वाहन अभी भी एजेंसी पर है।
और तीन दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित पत्रकार अभी अस्पताल में ठीक होने की देख रहा है राह वही पुलिस है। कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को खीच कर थाने नही पहुंचा सकी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर प्लेट लगे स्कार्पियो वाहन को एक एजेंसी से दूसरी एजेंसी पर विक्री के लिये ले जाया जा रहा था। प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि उक्त एक्सिडेंट करने वाले स्कारपीयो वाहन को वहा से हटा कर बदलने की कि जा रही है तैयारियां दूसरी तरफ घायल पीड़ित –
विन्द्र वर्मा पत्रकार का जिला अस्पताल में चल रहा है, इलाज आखिर कप्तान साहब कब पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलायेंगे जब पत्रकार बंदु इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन के लिये बैठ जायेंगें तब पीड़ित पत्रकार को मिलेगा न्याय उक्त प्रकरण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
यहा से एक बार फिर से विस्तार पूर्वक बताते चलूं घटना अयोध्या/फैज़ाबाद मार्ग निकट शिव बाबा की बताई जा रही जहां पीड़ित पत्रकार जिला अस्पताल के बेड पर अपने ठीक होने की राह देख रहा है।
भला पत्रकारों द्वारा पुलिस को मित्र पुलिस लिखने वाले पत्रकार बंधुओं के साथ भी पुलिस का सौतेला व्यवहार क्यों आखिर पुलिस क्यो मजबूर हैं एक्सिडेंट करने वाली स्कार्पियो व चालक को खीच कर थाने पहुंचाने में देरी क्यों कर रही है।
क्या वो फोर व्हीलर वाहन अमित आटो सेल्स का है। इसलिए तो पुलिस अमित आटो सेल्स का एक्सिडेंट करने वाले स्कार्पियो वाहन और वाहन चालक को गिरफ्तार कर क्यों नही ला सकती यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है।