Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Responsive YouTube Video Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
Responsive Picture Carousel
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ोसी ने विवाहिता को बनाया हवश का शिकार”न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

बिजली चली जाने की वजह से अंधेरे में गहरी नींद में सो रही विवाहिता को पड़ोसी ने मौके का फायदा उठाकर बनाया हवश का शिकार”अंधेरे में विवाहिता ने समझा उसका पति है”जब तक वो अच्छी तरह से समझ पायी मामला हाथ से निकल चुका था

उत्तर प्रदेश भदोही। जिला भदोही से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहा एक विवाहिता के साथ अंधेरे का फायदा उठाते हुये उसके ही पड़ोसी ने पति कि जगह बिस्तर पर लेटकर विवाहिता को हवश का शिकार बना लिया पहले तो युवती ने समझा उसका पति है जब तक विवाहिता युवती अच्छी तरह समझ पायी।

तब तक बहुत देर हो चुकी थी विवाहिता के साथ कांड हो चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने पड़ोसी को पकड़ रखा था और शोर भी मचाया शोर सुनकर पड़ोसी और विवाहिता के परिजन पहुंच गये लेकिन आरोपी के भाईयों ने उलटा ही युवती को गलत ठहराते हुये गाली-गलौज देकर वहा से भाग निकले।

हालांकि युवती की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। विवाहिता अपनी एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसे वहा से भगा दिया गया। फिर महिला ने न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश के बाद गोपीगंज थाने की पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई 34 वर्षीया शादीशुदा युवती का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,कार्रवाई जारी है, प्राप्त जानकारी मे बताया गया 17/18 जुलाई की आधी रात बीत जाने के बाद विवाहिता का पड़ोसी कंचू उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई युवती के बिस्तर पर उसके बगल जाकर लेट गया।

अंधेरा गुल होने की वजह से और नींद के गलबे में युवती ने समझा उसका पति आकर लेट गया है। जब थोड़ी देर बाद युवती कंचू की उलटी सीधी हरकतों से बाज आई जब वह अच्छी तरह से समझ पायी तब तक बहुत देर हो चुकी थी पड़ोसी युवती को अपनी हवश का शिकार बना चुका था।

हालांकि युवती ने समझने के बाद तत्काल शोर मचाया तो घर वालों के साथ ही आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गये युवती ने अपनी मज़बूत पकड़ से आरोपी को पकड़ कर रखा था और पूरी घटना बताने के साथ पुलिस को फोन कर सूचित भी किया गया।
लेकिन जब तक शोर गुल हुआ तब तक कंचू दो सगे भाईयों ने वहा पहुंच कर युवती को ही बुरा भला और गाली-गलौज देकर मौके से भाग निकले जब वहा पुलिस पहुंची तब तक आरोपी वहा से भाग निकला था और पुलिस युवती का बयान सुनकर हैरान रह गई जैसे पुलिस को यकीन ही नही हुआ था।
विवाहिता ने न्यायालय में पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया था। लेकिन उसे थाने से भगा दिया गया। न्याय के लिये पीड़िता को दर दर भटकना पड़ा कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी तब –
पीड़िता ने 07 अगस्त को न्यायालय में पहुंचकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम सबीहा खातून की अदालत में याचिका दायर किया। जिस पर सुनवाई में अदालत द्वारा आरोपी कंचू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का पुलिस को आदेश दिया गया है।
जिसके बाद गोपीगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा एसएचओ द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी कंचू के विरुद्ध रेप व आपराधिक धमकी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही पुलिस आरोपी सहित उसके दोनों सगे भाईयों की तलाश में जुटी है। फिलहाल आरोपी व उसके दोनो भाई घर से फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!