Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर : दुर्गा पूजा त्यौहार की दृष्टिगत नौचंदी जुलूस दिन में सकुशल संपन्न हुआ बतादे उर्दू कलेंडर की तारीख के अनुसार हर माह के शुरूआती दौर में पड़ने वाले जुमेरात यानी गुरूवार को
शिया समुदाय के सरयू नदी निकट बने अलीबा़ग दरग़ाह से रात्रि में उठाया जाने वाला नौचंदी जुलूस दिन में ही सकुशल सम्पन्न हुआ बताते चलू चल रहे दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा तीन बजे दिन में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया था। अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा व –
अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के संयुक्त में आज गुरूवार 10 अक्टूबर को समय लगभग तीन बजें सरयू नदी के निकट बनी दरग़ाह अलीबाग में मजलिस मातम के उपरांत नौचंदी जुलूस अलम के साथ निकल कर अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ हयातगंज पुलिस चौकी के निकट शरीफ मंजिल पहुंचा –
जहां पर मजलिस व मातम के बाद नौचंदी जुलूस अपने मार्ग से होता हुआ राजा मोहम्मद रज़ा कोठी इमामबाड़े में पहुंचा जहां पर भी मजलिस व मातम हुआ जिसके बाद कोठी राजा मोहम्मद से नौचंदी जुलूस निकल कर मीरानपुरा डॉक्टर सैय्यद कौसर हुसैन के यहा पहुंचा।
जहा पर भी परम्परा अनुसार मजलिस मातम हुआ जिसके बाद जुलूस कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में वहा से निकल कर अपने मार्ग से होता हुआ हयातगंज स्वर्गीय कब्बन मरहूम के निवास स्थान पर पहुंचा।
जहां पर भी मजलिस मातम के बाद जुलूस सकुशल संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल रहें अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर मीरानपुरा व अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के सदस्य सहित शिया समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में टाण्डा कोतवाली पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।