सरयू नदी के निकट दरग़ाह अलीबाग से निकलने वाला नौचंदी जुलूस पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल संपन्न हुआ
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर : दुर्गा पूजा त्यौहार की दृष्टिगत नौचंदी जुलूस दिन में सकुशल संपन्न हुआ बतादे उर्दू कलेंडर की तारीख के अनुसार हर माह के शुरूआती दौर में पड़ने वाले जुमेरात यानी गुरूवार को
शिया समुदाय के सरयू नदी निकट बने अलीबा़ग दरग़ाह से रात्रि में उठाया जाने वाला नौचंदी जुलूस दिन में ही सकुशल सम्पन्न हुआ बताते चलू चल रहे दुर्गा पूजा त्यौहार को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा तीन बजे दिन में जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया था। अंजुमन हुसैनिया मीरानपुरा व –
अंजुमन सिपाहे हुसैनी हयातगंज के संयुक्त में आज गुरूवार 10 अक्टूबर को समय लगभग तीन बजें सरयू नदी के निकट बनी दरग़ाह अलीबाग में मजलिस मातम के उपरांत नौचंदी जुलूस अलम के साथ निकल कर अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ हयातगंज पुलिस चौकी के निकट शरीफ मंजिल पहुंचा –