Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

शांतिपूर्ण वातावरण में बोर्ड बैठक सकुशल संपन्न हुई” सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2024 -25 वार्षिक मूल बजट पास हुआ” चेयरमैन ने किया वृक्षारोपण।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रिपोर्ट-एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा अम्बेडकरनगर :अयोध्या मण्डल की ए -श्रेणी की सुप्रसिद्ध नगर पालिका परिषद टाण्डा की बोर्ड बैठक आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 मंगलवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 12 बजें नगर पालिका के मदनी हॉल में सुरक्षा व्यवस्था में बोर्ड बैठक में आहुत हुई इस बार बोर्ड बैठक में –

उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, एवं नगरक्षेत्र के 25 वार्डों के सभी सभासदगण बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने किया संचालन ईओ ने किया बतादे लगातार तीन बोर्ड बैठक के बाद चौथी बोर्ड बैठक में सभासदों ने सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष  2024 25 का वार्षिक मूल बजट पास कर दिया गया” यहा से एक बार फिर से बताते चलू लगातार कई बोर्ड बैठके स्थगित करना पड़ा था  22 अगस्त की बोर्ड बैठक में काफी हंगामा हुआ था यहां तक रहा की सभासदों में हाथापाई भी हो गई थी जिस पर विवाद भी चल रहा है। इसलिए इस बार बोर्ड की बैठक सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न कराई गई।
जानकारी के अनुसार बजट के आभाव में नगरक्षेत्र के विकास कार्य में बांधा उत्पन्न हो रही थी बहरहाल अब तो नही रूकना चाहिये नगर क्षेत्र में विकास कार्य हालांकि प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार बोर्ड बैठक में बैठे सभासदों ने हाऊस टैक्स संसोधन व सरर्चारज समाप्त करने के मुद्दे चर्चा किया पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में हाऊस टैक्स के सरचार्ज को सभासदों ने सर्वसम्मति से समाप्त कर दिया था जिसको प्रोसिडिंग बुक पर भी दर्ज भी किया गया है।
परन्तु अब तक सरचार्ज समाप्त नही हुआ जबकि बोर्ड को यह अधिकार है बोर्ड स्वातह :सामाप्त कर सकता है लेकिन समाप्त नही किया गया जिस पर फिलहाल कोई महत्वपूर्ण जानकारी नही प्राप्त हो सकी बहरहाल इसके साथ साथ सभासदों ने सम्पत्ति रजिस्टर के मुद्दे को भी उठाया प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्पत्ति रजिस्टर पर अधिशाषी अधिकारी ने कहा हमारे यहां पहले से ही सम्पत्ति रजिस्टर मौजूद है।  छज्जापुर पूर्वी वार्ड संख्या दो में सरकारी भूमि पर उपवन योजना के तहत पार्क निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पर मंजूरी देने की जानकारी प्राप्त हुई स्वीकृत है।
हालांकि इसकी News10plus पुष्टि नही करता । बतादे बोर्ड बैठक में अन्य प्रस्ताव पर कोई चर्चा नही हुई अलबत्ता हाऊस टैक्स के सरचार्ज पर चर्चा हुई बहरहाल इस बार की बोर्ड बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का वार्षिक मूल बजट पास हुआ ।
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

बजट पास होने पर चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने कहा बहुत ही खुशी की बात है। हर बार बोर्ड बैठक में बजट आड़े आ जाता था लेकिन इस बार बजट पास हो गया अब नगर क्षेत्र के विकास कार्य में किसी तरह की बांधा नही उत्पन्न होगी साथ ही उन्होंने कहा हम चाहते हैं नगर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कराया जाये जिससे नगर क्षेत्र की जनता को मूलभूत सहूलते मिल सके। वही अधिशाषी डॉक्टर आषीश कुमार सिंह ने मौखिक रूप से बताते हुये कहा पूर्व में सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में  2023 – 24 के पास हुये बजट में अनुमति बजट  50 कारोड़ था जबकि उतना पास नही हो सका उन्होंने कहा हमेशा बजट बढ़ा कर पास कराया जाता है।

जरूरी नही उतना बजट पास हो जाये पिछला अनुमानित बजट लगभग 20 करोड़ पास हुआ था जिसमें 15 करोड़ वेतन और पेंशन में निकल गया। वही बोर्ड बैठक सम्पन्न होने के बाद सभी सभासदों को बोर्ड सभागार में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिसके बाद चेयरमैन श्रीमती शबाना ने वृक्षारोपण किया । बोर्ड बैठक सकुशल संपन्न होने पर उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने सभासदों को बधाई देते हुये कहा इसी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में सामंजस्य बना कर बोर्ड बैठक करना चाहिए और शांतिपूर्ण माहौल मे बोर्ड में किसी भी मुद्दों को उठाना चाहिये आपस में झगड़ना नही चाहिये और नगर क्षेत्र में विकास कार्य में किसी तरह की बांधा नही उत्पन्न होना चाहिये। इस बार हुई बोर्ड बैठक में टाण्डा कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!