रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! टांडा कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन में फ्राड करने वाले एक शातिर किस्म के अभियुक्त मुमताज पुत्र ढोड़ई निवासी ग्राम खुसालपुर
थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 113/25 धारा 318(4)/307 BNS थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर दर्ज है।
जहां हम आपको को बतादे क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार सिंह के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में अनुरुद्ध प्रताप सिंह मय हमराह उपनिरीक्षक
प्रभात कुमार, हेड कांस्टेबल अवध नरायन यादव, कांस्टेबल आशीष शुक्ला ने सुरापुर बाजार थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से दिनांक 25.04.25 समय 11.31 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मुमताज से पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह एटीएम के अंदर जाकर निकासी द्वार को फाइवर प्लेट से बंद कर देता है, जिससे एटीएम धारक का पैसा निकलने के बजाय रुक जाता है।
बाद में वह फाइवर प्लेट हटाकर पैसा निकाल लेता है। इसके अलावा, वह एटीएम कार्ड भी बदल देता है और अनभिज्ञ एटीएम धारकों से पैसे निकाल लेता है। उक्त घटना प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी
शुभम कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए घटना प्रकरण के सम्बन्ध जानकारी दिया। साथ ही कहा अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।
जहां हम आपको को एक बार फिर से बताते चलें पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।