रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा आगामी क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित बेकरी विनिर्माण इकाईयों और प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 20 नमूने संग्रहित किए गए, जिनमें केक, मैदा, वनीला क्रीम, रिफाइण्ड सोयाबीन आयल इत्यादि खाद्य पदार्थ शामिल हैं। संग्रहित नमूनों को खाद्य विश्लेषक, उ0प्र0 की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।