जलकर गृहकर वृद्धि की नई नियमावली पर पुरज़ोर विरोध,छज्जापुर उत्तरी में सभासद ने लगाया आपत्ति कैम्प,उक्त कैम्प में 300आपत्तियां प्राप्त की गई।
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद की रिपोर्ट
टांडा अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हाऊस टैक्स पर जारी शासनादेश में टैक्स के मूल्य दर बढा़ये जाने के लिये प्रदेश की नगर पालिकाओ में अधिशाषी अधिकारी को अधिकार दिया गया है।
कि टैक्स में बढ़ोतरी की जाये जिसके लिये नगर पालिका परिषद टाण्डा प्रशासन द्वारा हिंदी दैनिक समाचारपत्र हिंदुस्तान में टैक्स वृद्धि को लेकर वार्ड के अनुसार नगर क्षेत्र के सभी अलग अलग एरिया में अलग-अलग मूल्य दर दर्शाते हुए विज्ञापन छपवाया गया है। हालांकि विज्ञापन में जनता को भी आपत्ति दर्ज कराने का 15 दिनों का मौका दिया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर टाण्डा नगरक्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है जिसको देखते हुए टाण्डा नगरक्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर उत्तरी वार्ड नंबर 24 के सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक के नेतृत्व में हाऊस टैक्स की नई नियमावली में टैक्स वृद्धि के करने के लिये छवाये गये विज्ञापन में टैक्स बढ़ोतरी के सम्बन्ध में आमजनमानस को आपत्ति दर्ज कराने के लिये सभासद ने अपनी तरफ से कैम्प लगाकर जनता सुविधा दिया जिसमे नगरवासियों के आपत्ति पत्र
सभासद द्वारा जमा कराया गया जिसके लिए उन्होंने आपत्ति कैम्प का आयोजन किया । जिसमें वार्ड नंबर 24 के लगभग 300 लोगों ने सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक को अपना अपना आपत्ति पत्र दिया है। सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक ने बताया लगभग 300 सौ. आपत्तियां प्राप्त हुई है ।
उन्होंने कहा हमारा 1000 हजार आपत्ति दर्ज कराने का लक्ष्य है। वही छज्जापुर वार्ड नंबर 24 के वरिष्ठ नागरिक न्यू सिटीजन ऑफ काउंसिल डॉक्टर तारिक मंजूर व मदरसा मंज़रे ह़क प्रंबधक हाजी अशफाक अहमद अंसारी ने सर्वप्रथम आपत्ति पत्र देकर कैम्प का शुभारंभ किया।
जिसके बाद प्रातः 10 बजे से शाम तक कैम्प में आपत्ति पत्र प्राप्त किया गया। जिसे कल मंगलवार दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक द्वारा सभी आपत्ति पत्र को नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी के सुपुर्द करेंगे। वही उक्त प्रकरण को लेकर।
नगर पालिका परिषद टाण्डा चेयरमैन श्रीमती शबाना नाज़ ने नगरवासियों से अपील किया है। कि अधिक से अधिक लोग आगे बढ़कर हाऊस टैक्स की नई नियमावली पर आपत्ति दर्ज कराये साथ ही उन्होंने कहा हमारी तरफ से टैक्स वृद्धि को लेकर मंथन जारी है। हम पूरा प्रयास करेंगें की जनता पर और अधिक बोझ न बढ़ सके ।