रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकर नगर ! में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मेंआयोजित की गई। इस बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बिंदुवार योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों में 5 पॉइंट टूल किट के उपयोग की स्थिति जांचने और अभिभावक बैठक की फोटो,कार्यवृत्ति जारी करने व एलुमुनाई बैठक आयोजित कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने समर कैंप, स्मार्ट क्लास, डीबीटी ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालय निरीक्षण, एमडीएम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और दिव्यांग बच्चों की योजनाओं की प्रगति और आगामी रणनीतियों की समीक्षा की।
डीबीटी धनराशि के उपयोग के लिए निर्देश
जिलाधिकारी ने डीबीटी धनराशि के उपयोग के लिए एसएचजी सहयोग से बच्चों को यूनिफॉर्म दिलाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बच्चों को खेल और विज्ञान के क्षेत्र में चयनित कर एक्सपोजर विजिट करने और प्रत्येक विकासखंड में एक साइंस लैब बनाने का भी निर्देश दिया।
विद्यालयों में पठन-पाठन की समीक्षा
जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्मिक लगाकर प्रतिदिन कम से कम 50 विद्यालयों में फोन कराएं
और जूम मीटिंग के माध्यम से प्रधानाध्यापकों के साथ एक बार में 20 विद्यालयों की बैठक करें। इस दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन, बच्चों की उपस्थिति, अच्छे बच्चों का चिन्हांकन आदि पर चर्चा की जाएगी।