रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! में पत्रकारों ने नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से मुलाकात की और पत्रकार दीपक वर्मा के खिलाफ जनपद की अरियां पुलिस चौकी में अनावश्यक एक मुकदमे में नाम शामिल कर दिये जाने के संबंध में
निष्पक्ष जांच करायें जाने की मांग की। पत्रकार दीपक मौर्य का कहना है कि जिस समय की घटना दर्ज की गई है, उस समय वे अंबेडकरनगर जनपद में थे।
नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पत्रकारों की मांग को गम्भीरता से सुना और निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, कुछ पत्रकारों ने अपनी-अपनी
समस्याओं से अवगत कराया, जिन्हें उन्होंने सुना और शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों में रामतिलक बिश्वकर्मा,
विवेक सिंह राजा, आर के शर्मा, रात्नेश, इस्तेखार खान, मोहम्मद राशिद-सैय्यद, ज्ञान प्रकाश पाठक, गुफरान हाशमी, अमित मौर्य, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, अदनान अहमद,आदि शामिल थे।