रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद सैय्यद
अम्बेडकरनगर : थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 372/24 धारा- 70(1)/351(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट, 3(2)v, 3(2)va SC-ST एक्ट मे नामजद अभियुक्त उमेर खान पुत्र मुर्तजा खान को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थनीय पर
पंजीकृत मुकदमे नामजद अभियुक्त उमेर खान पुत्र मुर्तजा खान निवासी करौदी थाना कोतवाली जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पीड़िता व उसके माता पिता से गहन पूछताछ के आधार पर अभियुक्त उमेर खाँ पुत्र मुर्तजा खान निवासी करौदी थाना कोतवाली जलालपुर को तत्काल गिरफ्तार किया गया ।
जिसके द्वारा घटना कारित किया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है व धारा 183 BNSS के तहत कलमबन्द बयान अंकित कराकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में शामिल रहे थाना कोतवाली जलालपुर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव सागर कांस्टेबल आनन्द प्रताप सिंह, कांस्टेबल कमलकान्त, मौजूद रहे।