अम्बेडकरनगर ! थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने अभियुक्त दुर्गेश कनौजिया पुत्र राजाराम को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना नंबर UP45-AV-1847 के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
आज दिनांक 11.03.2025 को थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम थाना क्षेत्र अन्तर्गत इल्तेफातगंज रोड राबीपुर मोड के पास आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियो की चेकिंग कर रही थी कि तभी मुखबिर ने
आकर सूचना दी की एक व्यक्ति चोरी की एक मोटरसाइकिल बजाज प्लाटीना जिसका नंबर UP45-AV-1847 है जिसको वह कई दिनों से चला रहा है।
उसको लेकर आज इल्तेफातगंज की ओर से अकबरपुर की ओर आ रहा है। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर जमुनीपुर की ओर से मुख्य मार्ग की तरफ से अकबरपुर की तरफ आता हुआ दिखाई दिया।
जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देखकर पीछे भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेरघार कर रोक लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई।
तथा भगाने का कारण पूछा गया तो अपना नाम दुर्गेश कनौजिया पुत्र राजाराम निवासी जियापुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 30 वर्ष बताया ।
जामा तलाशी से पहने हुए जींस पैंट की बाई जेब से डेढ़ सौ रुपया बरामद हुआ कड़ाई से पूछने पर गलती की माफी मांगते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल संख्या UP45-AV-1847 बजाज प्लाटीना को काशीराम
कॉलोनी निकट शिव बाबा से दिनांक 01.02.2025 को चोरी किया था जब यह कहीं नहीं बिक पाई तो मैं इस मोटरसाइकिल को स्वयं चला रहा था। कहीं पकड़ न जाऊं इसलिए भाग रहा था पुलिस टीम द्वारा उक्त
मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अभियुक्त दुर्गेश कनौजिया उपरोक्त को जुर्म धारा 303(2)/317(2) BNS से अवगत कराते हुए समय करीब 01.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- 1 श्रीनिवास पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अकबरपुर 2. उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव थाना कोतवाली अकबरपुर
3 उपनिरीक्षक इसहाक खान थाना कोतवाली अकबरपुर 4.हेड कांस्टेबल महेंद्र सरोज थाना कोतवाली 5 कांस्टेबल मोहम्मद नसीम थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर।