Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

आपत्तिजनक स्थिति में स्विफ्ट डिजायर कार से 02 पुरुष 01 महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

रिपोर्ट – एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद

अम्बेडकरनगर : थाना बेवाना पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर आज दिनांक 24.09.2024 को बेवाना पुलिस टीम द्वारा रात्रि

गश्त, बार्डर बैरियर चेकिंग के दौरान रसूलपुर दियरा महरुआ सर्विस रोड की तरफ से आ रही कार अचानक रुकी। उसी दौरान बेवाना पुलिस टीम की द्वारा उक्त वाहन को घेरकर समय करीब 02.55 AM पर पकड़ लिया गया । वाहन के चेक करने पर उसके अंदर 01 महिला व 02 पुरुष
आपत्तिजनक स्थिति में बैठे पाये गये। जिसमे बैठी महिला का पर्दा लिहाज का ध्यान रखते हुये महिला कांस्टेबल राजकुमारी द्वारा वस्त्र के सुव्यवस्थित कराया गया। जिसमें कार मे बैठे व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 01. दिलबाग सिंह पुत्र स्व: स्वर्णजीत सिंह निवासी
0551च/185 नया सरदारी खेड़ा आलमबाग लखनऊ 02. अमनदीप सिंह पुत्र देवेन्द्र पाल सिंह निवासी 555च/8ए राम नगर आलमबाग लखनऊ बताया । कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर एक काली पालीथीन मे 03 पैकेट कण्डोम तथा 04 आदद मोबाईल फोन व 2600/- रु नकद बरामद हुआ।
वाहन चालक दिलबाग सिंह से कार का वैध कागजात मागा गया तो दिखाने से काशिर रहा। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 148/2024 धारा 4,5,7,8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व 143, 144 बीएनएस. का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व 143, 144 बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-1. दिलबाग सिंह पुत्र स्व: स्वर्णजीत सिंह निवासी 0551च/185 नया सरदारी खेड़ा आलमबाग लखनऊ। 2. अमनदीप सिंह पुत्र देवेन्द्र पाल सिंह निवासी 555च/8ए राम नगर आलमबाग लखनऊ।
3. एक नफर अभियुक्ता । विवरण अपराधिक इतिहास-मुकदमा अफराध संख्या 148/2024 धारा 4,5,7,8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व 143,144 बीएनएस. थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर बरामदगी – 03 पैकेट कण्डोम 2600 रू नकद 04 अदद मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर ( यूपी 32 एसएन
1912 रंग सफेद) बरामद किया गया। विवरण गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम -1 निरीक्षक नागेन्द्र पाल सिंह थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 2 थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 3 उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 4 कांस्टेबल विजय
बहादुर मौर्य थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 5 कांस्टेबल साकेत यादव थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 6.महिला कांस्टेबल राजकुमारी थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर 7. कांस्टेबल नारेन्द्र थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 8.कांस्टेबल हर्षित सिंह तोमर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!