रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के समस्त विकास खंडों के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
योजना की विशेषताएं
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1 किलोवाट पर 45,000, 2 किलोवाट पर 90,000 और 3 किलोवाट पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
योजना का लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित करने से बिजली बिल में 50 से 80 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है। साथ ही, इससे पर्यावरण को भी लाभ होगा
और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। अध्यापकों से अपील की गई कि वे इस योजना को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार करें और अपने आसपास के लोगों को भी इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करें।
लोन की सुविधा
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोग आसानी से सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल लिंक उपलब्ध नहीं है
पर इस ऑनलाइन लिंक पर जाकर -https://www.pmsuryaghar.gov.in – आवेदन कर सकते हैं।