रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! के एनटीपीसी टाण्डा में स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित विवेकानन्द शिशुकुंज इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में एकदिवसीय सेवक-सेविका
विकास वर्ग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेवकों और सेविकाओं को उनके विकास के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें विद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद वन्दना सत्र में उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया।
अतिथियों का सम्मान
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव जी ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संकुल प्रमुख
राजेन्द्र सिंह जी, श्री नीरज रस्तोगी सुरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र वर्मा तेज प्रताप सिंह और नर्सिंग नारायण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सत्रों का आयोजन
कार्यक्रम में तीन सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में सुरेन्द्र सिंह और नीरज रस्तोगी ने सेवक-सेविका विकास वर्ग के बारे में बताया।
द्वितीय सत्र में राजेन्द्र सिंह ने सेवकों के विकास के लिए प्रान्त द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। तृतीय सत्र में श्री दीपक चन्देल जी ने सेवकों की भूमिका और महत्व के बारे में चर्चा की।
समापन सत्र
समापन सत्र में तेज प्रताप सिंह ने सेवकों और सेविकाओं को विद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन नरसिंह नारायण द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ।