Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर रिपोर्ट-मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्ला नेपुरा में स्थित डबल ट्रांसफार्मर में 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत सप्लाई बांधित थी।
जिसकी सूचना नगर की प्रसिद्ध संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड, टांडा अंबेडकर नगर, विद्युत जेई श्री अशोक कुमार ने सूचना दिया जेई को सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने नेपुरा का निरीक्षण करते हुये तत्काल विद्युत विभाग के कर्मचारियों को आदेश देकर ठीक करवाया।
और बाधित विद्युत सप्लाई की समस्या से निजात दिलाया जेई द्वारा तत्काल ट्रांसफार्मर ठीक करवा कर विद्युत आपूर्ति संचालित करवाने पर स्थानीय लोगों ने जेई श्री अशोक कुमार,व संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी सहित विद्युत कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करते हुये विद्युत विभाग की तत्वरिता दिखाते हुये तत्काल ठीक करवा कर विद्युत आपूर्ति संचालित करने की सराहना किया।
बताते चलू विद्युत विभाग जेई को नेपुरा में लगे डबल ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर 250 केवीए के एक ट्रांसफार्मर में खराबी हो गई थी जिसे तत्काल ठीक नही कराया जा सकता था।
जेई के संज्ञान मे आते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए वहा लगे हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश दे दिया गया। जेई के आदेश पर मात्र 02 घंटे में अकबरपुर विद्युत विभाग के कारखाने से नया ट्रांसफार्मर लाकर लगा दिया गया।
जेई श्री अशोक कुमार, श्री विकास नाविक, टीजीटू श्री विवेक यादव, द्वारा किए गये इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया ।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे विद्युत कर्मी शाहिद, जेई श्री अशोक कुमार, श्री विकास नाविक, टीजीटु श्री विवेक यादव, आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।